आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत द्वारा सिख समुदाय के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एक जनसभा के दौरान रावत द्वारा बोले गए “12 बज गए” जैसे ताने न सिर्फ आपत्तिजनक हैं, बल्कि कांग्रेस पार्टी की गहरी जड़ें जमा चुकी सिख-विरोधी मानसिकता को भी उजागर करते हैं।
कंग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास सिखों का अपमान करने और उन्हें नीचा दिखाने से भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का यह रवैया कोई नया नहीं है—ऐतिहासिक गुरुद्वारों पर सैन्य कार्रवाई से लेकर सिख बच्चों का अपमान करने तक और हाल ही में तरनतारन उपचुनाव के दौरान गुरु तेग बहादुर साहिब की तस्वीरों के ऊपर अपनी तस्वीरें लगाने तक, कांग्रेस ने बार-बार सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
🔹 “12 बजे” का इतिहास कांग्रेस समझे
कंग ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं को इस शब्द के पीछे की वीरता से भरी गाथा समझनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इतिहास में सिख योद्धा अब्दाली जैसे हमलावरों द्वारा काबुल ले जाकर बेची जा रही हिंदू बेटियों को बचाने के लिए रात के समय छापामार अभियान चलाते थे।
सांसद कंग के मुताबिक, “12 बजे” सिखों की बहादुरी, त्याग और मानवता की रक्षा का प्रतीक है, लेकिन कांग्रेस इसे मजाक बनाकर प्रस्तुत करती है, जो उसके मानसिक दिवालियापन को दिखाता है।
🔹 गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत पर भी कांग्रेस का अपमान
कंग ने कहा कि इस समय पूरा देश ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ मना रहा है। ऐसे पवित्र अवसर पर कांग्रेस नेता सिख समुदाय का मजाक उड़ाकर उनकी महान कुर्बानी का अनादर कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने केवल सिखों के लिए नहीं बल्कि हिंदू धर्म, सभ्यता और मानव अधिकारों की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। कांग्रेस का यह रवैया उस बलिदान का अपमान है।
🔹 1984 के जख्म और कांग्रेस की सिख-विरोधी सोच
कंग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 1984 के सिख नरसंहार के दोषियों को बचाने और पद देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की राजनीति हमेशा सिखों के खिलाफ भेदभाव, नफरत और अन्याय से जुड़ी रही है।
🔹 राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व से माफी की मांग
AAP सांसद ने कहा कि राहुल गांधी, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग, और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए।
साथ ही उन्होंने मांग की कि हरक सिंह रावत को तुरंत कांग्रेस से बाहर निकाला जाए।
कंग ने चेतावनी दी कि सिख समुदाय ऐसे बार-बार होने वाले अपमान को न भूलेगा और न ही माफ करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेस का असली चेहरा पहचान चुके हैं और आने वाले समय में इसका कड़ा जवाब देंगे।









