पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, लेकिन इसके बावजूद फिरोज़पुर जिले के जीरा विधानसभा क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव जोगीवाला में अज्ञात हमलावर ने मशहूर कबड्डी खिलाड़ी निरवैल सिंह पर फायरिंग कर दी। गोली उनके जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीण उन्हें इलाज के लिए जीरा के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई है। मामले की सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश कटारिया अस्पताल पहुंचे और घायल खिलाड़ी से मुलाकात कर हालचाल जाना। विधायक ने भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
बताया जा रहा है कि निरवैल सिंह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेल चुके हैं और उन्होंने पंजाब का नाम देश-विदेश में रोशन किया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हमला पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ हो सकता है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज कर दी है।






