आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं फगवाड़ा विधानसभा हलके के इंचार्ज हरनूर सिंह (हरजी) मान ने शनिवार को अपने आवास पर पार्टी के ब्लॉक अध्यक्षों और कोऑर्डिनेटरों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में पंजाब सरकार की जनहितैषी नीतियों, अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों, फगवाड़ा हलके के विकास कार्यों और वर्ष 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए हरजी मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मुफ्त बिजली, आम आदमी क्लीनिक, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, तथा नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जैसे फैसलों ने आम लोगों का विश्वास सरकार में मजबूत किया है।
हरनूर सिंह मान ने कहा कि फगवाड़ा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों से बुनियादी ढांचे में स्पष्ट सुधार देखने को मिल रहा है। सड़कों, साफ-सफाई, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े प्रोजेक्ट्स से लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि 2027 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभी से संगठनात्मक गतिविधियां तेज की जाएं और सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे झूठे प्रचार का तथ्यों और तर्कों के साथ मजबूती से जवाब दिया जाना चाहिए।
बैठक में मार्केट कमेटी चेयरमैन तविंदर राम, शिक्षा क्रांति कोऑर्डिनेटर गुरदीप सिंह दीपा, एससी सेल कोऑर्डिनेटर जसदेव सिंह प्रिंस, सीनियर नेता हरमेश पाठक, ब्लॉक प्रधान अमरिंदर सिंह, रविंदर सिंह, मनजीत सिंह, जोगिंदर पाल बेदी, नवनीत उप्पल, हरीश कुमार, समर गुप्ता, राजा कौलसर, जसप्रीत सिंह, भूपिंदर सिंह, मनमोहन सिंह, प्रदीप सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








