पंजाब राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत आज राज्य में सरपंचों और पंचों की रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। इन उपचुनावों में 90 सरपंच और 1771 पंच पदों पर मतदान हो रहा है। इसी क्रम में उड़मुड़ टांडा ब्लॉक के 4 गांवों — कल्याणपुर, रड़ा, पत्ती तलवंडी सल्लां और रानी — में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है।
एस.डी.एम. कवलजीत सिंह और तहसीलदार मनप्रीत सिंह ने जानकारी दी कि यह उपचुनाव जिला उपायुक्त-सह-चुनाव अधिकारी आशिका जैन की निगरानी में हो रहा है। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। परिणाम मतदान के तुरंत बाद घोषित किए जाएंगे।
डी.एस.पी. दविंदर सिंह बाजवा और थाना प्रमुख गुरिंदरजीत सिंह नागरा की अगुवाई में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। उल्लेखनीय है कि गांव झावां और मूनक खुर्द में सर्वसम्मति से पंचों का चुनाव पहले ही किया जा चुका है।