लुधियाना उपचुनाव के बाद जहां पंजाब की सियासत गर्माई हुई है वहीं पंजाब की कांग्रेस की अंदरूनी आग भी उफनते तूफान की तरह बड़ती ज़ा रही है, कारण कि बीते दिनी लुधियाना में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी द्वारा पुराने कांग्रेसी नेता कड़वल को दोबारा से कांग्रेस ज्वाईन करवाई थी, जिस बारे में पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राज़ा वड़िंग ने साफ तौर पर कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई ख़बर ही नहीं, सूत्रों की मानें तो कड़वल और राज़ा की अंदर खाते बनती कम ही है। जिसके चलते अंदर ही अंदर राज़ा कड़वल की ज्वाईनिंग से कहीं ना कहीं नाराज़ चल रहे है।
लेकिन चन्नी द्वारा मौके पर मारे गए इस चौंक्के का राज़ा वड़िंग ने भी जवाब अगले ही दिन दे दिया, और जालंधर में चन्नी के कट्टड़ विरोधी और चन्नी के चुनाव के समय पार्टी से इस्तीफे देने वाले फिल्लौर से विधायक विक्रमजीत चौधरी को दोबारा से कांग्रेस में शामिल करवा लिया।
हालांकि विक्रमजीत ने उस समय सिर्फ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था कोई और पार्टी में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन उनकी माता कर्मजीत कौर ने भाज़पा का दामन थाम लिया था, जिसके चलते विधायक चौधरी द्वारा खुल कर भाज़पा के लिए प्रचार किया गया था।