भारी बारिश का असर जम्मू-कश्मीर के त्रिकुटा पर्वत पर साफ दिखाई दे रहा है। माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार से लगातार हो रही बारिश के चलते बुधवार को समीर प्वाइंट के पास भूस्खलन हुआ। मलवा खिसककर यात्रा मार्ग के बीचों-बीच आ गया, जिसके कारण रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।
अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान यात्रा बंद होने की वजह से किसी श्रद्धालु को कोई नुकसान नहीं हुआ। आपको बता दें कि इससे पहले 26 अगस्त को अर्द्धकुंवारी मंदिर के पास हुए भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके चलते यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया था।
यात्रा रुकने के बाद से करीब 700 श्रद्धालु कटरा में फंसे हुए हैं। उनकी सुविधा के लिए स्थानीय होटल्स और रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा भोजन और रहने की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन ने कहा है कि मौसम सामान्य होने और रास्ता साफ होने के बाद ही यात्रा को दोबारा शुरू किया जाएगा।