साहनेवाल :
विधानसभा हलका साऊथ के गांव जुगियाना में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने गुरुद्वारा साहिब में जाकर अपने कपड़े उतार दिए। यह पूरी घटना गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
सूत्रों अनुसार, महिला लंबे समय से गुरुद्वारा साहिब में लगाए गए स्पीकर की तेज़ आवाज से परेशान थी। बताया जा रहा है कि उसने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को कई बार कहा था कि सुबह-शाम होने वाले पाठ की आवाज़ धीमी की जाए। लेकिन जब उसकी शिकायत का समाधान नहीं हुआ तो आज सुबह उसने अपना आपा खो दिया और गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होकर अपने कपड़े उतारकर फेंक दिए।
इस घटना के बाद गुरुद्वारा साहिब में अफरा-तफरी मच गई। प्रबंधक कमेटी ने तुरंत इलाके के लोगों को स्पीकर से अनाउंसमेंट कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद गांववासी भी इकट्ठा हो गए और इस मामले पर चर्चा की।
फिलहाल गांव में इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं, गुरुद्वारा कमेटी और इलाका निवासी इसे लेकर आगे की कार्यवाही पर विचार कर रहे हैं।