नूरमहल (जालंधर)। डोला कमेटी नूरमहल ने इस वर्ष भी दशहरे के पावन अवसर पर आयोजित हो रही रामलीला श्रृंखला के तहत एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम की घोषणा की है। कमेटी के प्रधान श्री राजीव कुमार खोसला ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 सितंबर को राम-हनुमान मिलाप का विशेष दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा।
ऐसे होगा आयोजन
-
शाम 5 बजे मंदिर पाशियों से महाबली वीर हनुमान जी की भव्य झांकी रवाना होगी।
-
शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पुराना बस अड्डा (Old Bus Stand) पहुंचेगी।
-
वहां पहुंचकर भगवान श्री रामचंद्र जी और वीर हनुमान जी का पवित्र मिलन दृश्य मंचित किया जाएगा।
सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से आह्वान
श्री राजीव खोसला ने शहर की धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं सहित आम श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस शोभायात्रा में शामिल होकर हनुमान जी और भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करें।
धार्मिक उत्साह चरम पर
नूरमहल में राम-हनुमान मिलाप का यह आयोजन हर वर्ष बड़ी धूमधाम से किया जाता है और इस बार भी भव्य साज-सज्जा, भक्तिमय संगीत और पारंपरिक झांकियों के साथ यह कार्यक्रम श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।