पंजाब सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Reshuffle) किया है। इस बार कार्रवाई विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) में की गई है, जहां 14 डीएसपी (DSP) स्तर के अधिकारियों के तबादले और नई तैनातियां की गई हैं। इस फेरबदल को सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
विजिलेंस विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, निम्नलिखित अधिकारियों की नई तैनाती की गई है:
-
केवल कृष्ण — डीएसपी, विजिलेंस ब्यूरो रेंज अमृतसर
-
शरणजीत सिंह — डीएसपी, विजिलेंस ब्यूरो यूनिट गुरदासपुर
-
सुरिंदर सिंह — डीएसपी, विजिलेंस ब्यूरो यूनिट तरनतारन
-
अश्वनी कुमार — डीएसपी, विजिलेंस ब्यूरो यूनिट जालंधर
-
मनदीप सिंह — डीएसपी, विजिलेंस ब्यूरो यूनिट होशियारपुर
-
लखविंदर सिंह — डीएसपी, विजिलेंस ब्यूरो यूनिट शहीद भगत सिंह नगर
-
लवप्रीत सिंह — डीएसपी, विजिलेंस ब्यूरो यूनिट लुधियाना
-
जतिंदर पाल सिंह — डीएसपी, विजिलेंस ब्यूरो रेंज पटियाला
-
हरमिंदर सिंह — डीएसपी, विजिलेंस ब्यूरो यूनिट संगरूर
-
सोहन सिंह — डीएसपी, विजिलेंस ब्यूरो रेंज फिरोजपुर
-
अnoop कुमार — डीएसपी, विजिलेंस ब्यूरो यूनिट फिरोजपुर
-
विनोद कुमार — डीएसपी, विजिलेंस ब्यूरो यूनिट फरीदकोट
-
तेजिंदरपाल सिंह — डीएसपी, विजिलेंस ब्यूरो यूनिट रूपनगर
-
हरीश कुमार — डीएसपी (मुख्यालय) विजिलेंस ब्यूरो, पंजाब का अतिरिक्त कार्यभार तथा डीएसपी आईवीसी एवं एसयू, विजिलेंस ब्यूरो पंजाब का चार्ज भी सौंपा गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल विभागीय कार्यकुशलता और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। हाल के महीनों में विजिलेंस विभाग की कार्रवाई में तेजी आई है, जिसके चलते सरकार ने विभिन्न जिलों में अनुभवी अधिकारियों की नियुक्ति को प्राथमिकता दी है।








