पंजाब में कड़ाके की ठंड और लगातार पड़ रहे घने कोहरे को देखते हुए राज्य सरकार ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार बच्चों और स्कूल स्टाफ की सेहत व सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं।
यह आदेश राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों पर लागू होगा। शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। आदेशों के अनुसार अब पंजाब के सभी स्कूल 14 जनवरी से पहले की तरह नियमित रूप से खुलेंगे।










