डीगढ़: पंजाब सरकार ने बारिश और बाढ़ से बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्यभर के शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर राज्य के सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त, निजी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक संस्थान अब 7 सितंबर 2025 तक बंद रहेंगे।
इससे पहले राज्य सरकार ने 3 सितंबर तक छुट्टियां घोषित की थीं, लेकिन लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के खतरे को देखते हुए छुट्टियों की अवधि बढ़ाई गई है।
सरकार ने कहा है कि बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।