पंजाब में रविवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने मौसम का मिज़ाज बदल दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार हिमाचल से लगते जिले पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर में आज भारी बारिश के आसार हैं। लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।
मौसम विभाग ने 26 और 27 अगस्त को भी पंजाब के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। लगातार हो रही बारिश के कारण डैम और दरियाओं का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है।
इधर, पठानकोट में चक्की दरिया के तेज बहाव ने संकट खड़ा कर दिया है। पुल के नीचे से लगातार मिट्टी खिसक रही है, जबकि कुछ दिन पहले ही पानी बढ़ने के कारण प्रोटेक्शन दीवार का हिस्सा टूट गया था। इस समय रेलवे विभाग के अधिकारी हालात का जायजा ले रहे हैं।
सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने चक्की दरिया पर बने नए पुल को बंद कर दिया है। इस कारण पठानकोट से जालंधर जाने वाला रास्ता फिलहाल बंद है। अब जालंधर जाने वालों को गुरदासपुर मार्ग से होकर जाना होगा।