पंजाब में अवैध खनन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुग्राम से की गई इस कार्रवाई में ईडी ने लुधियाना, रूपनगर, एसएएस नगर और एसबीएस नगर जिलों में 44 अचल संपत्तियां अटैच की हैं। इन संपत्तियों की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
ईडी ने यह कार्रवाई मक्कड़ परिवार के खिलाफ की है। इनमें कुलदीप सिंह मक्कड़, अंगद सिंह मक्कड़ और पुनीत सिंह मक्कड़ के नाम शामिल हैं। ईडी ने बताया कि इन लोगों ने अवैध खनन से बड़े पैमाने पर धन और संपत्तियां इकट्ठा की थीं, जिन्हें अब अटैच किया जा रहा है ताकि जांच आगे बढ़ सके।
प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, इस मामले में अब तक 150 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन से जुड़ी कंपनियों और व्यक्तियों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।








