
पंजाब। लगातार हो रही भारी बारिश ने पंजाब के हालात बिगाड़ दिए हैं। कई गांवों में पानी भरने से लोग घरों में कैद हो गए हैं और सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 अगस्त से 1 सितंबर तक पंजाब के विभिन्न जिलों में मध्यम से भारी बारिश होगी। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विशेषकर 29 अगस्त को बारिश की स्थिति गंभीर रहने की आशंका जताई गई है।
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में तेज बारिश के कारण भाखड़ा डैम और पौंग डैम की गोबिंद सागर झील में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, भाखड़ा डैम का जलस्तर 1671.80 फीट दर्ज किया गया, जबकि पौंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है।
बीबीएमबी प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पौंग डैम से 1,04,989 क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा है। इसके साथ ही पठानकोट में भाखड़ा, पौंग और माधोपुर हेडवर्क्स से पानी छोड़े जाने के कारण फिरोजपुर, फाजिल्का, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, गुरदासपुर और डेरा बाबा नानक इलाकों के सैकड़ों गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कई जगहों पर पानी का स्तर 7 फीट तक पहुंच गया है।
लगातार बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, जबकि आम लोगों का कामकाज भी ठप हो गया है। प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।