पंजाब के इन चार ज़िलों को होगा बड़ा फायदा, सरकार ने ऊठाया यह कदम

by | Apr 5, 2025 | States

Apr 5, 2025 | States

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां घोषणा की कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने बजट पारित होने के कुछ ही दिनों के भीतर ‘बदलता पंजाब’ बजट में वर्णित रणनीतियों को तीव्र गति से लागू करना शुरू कर दिया है और ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 1000 किलोमीटर लंबी सड़कों को मजबूत करने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।

वित्त मंत्री चीमा ने पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के पहले चरण में फरीदकोट, शहीद भगत सिंह नगर, पठानकोट और बरनाला जिलों की ग्रामीण सड़कों को चुना गया है। इन सड़कों को 10 मीटर चौड़ाई में तैयार किया जाएगा ताकि बेहतर संपर्क स्थापित करते हुए राज्य भर में आवागमन को सुधारा जा सके।

इस अवसर पर एक अहम बदलाव का उल्लेख करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि CM Mann के नेतृत्व वाली सरकार ने ठेकेदारों की जवाबदेही भी बढ़ा दी है। ठेकेदार बनी सड़कों पर केवल एक वर्ष की वारंटी के लिए जिम्मेदार होते थे, लेकिन अब 5 वर्षों तक सड़कों के रख-रखाव और देखरेख की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की होगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक तृतीय पक्ष द्वारा इन कार्यों का ऑडिट किया जाएगा और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में न केवल धन की रिकवरी की जाएगी, बल्कि उस ठेकेदार को काली सूची में भी डाला जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की निगरानी करने वाले सरकारी अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की गई है।

सरकार के वादों को निभाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए वित्त मंत्री चीमा ने जोर देकर कहा कि 27 मार्च को पारित हुए वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में राज्य की सभी जर्जर ग्रामीण लिंक सड़कों को दोबारा बनाने का वादा भी शामिल है। रिकॉर्ड 18,944 किलोमीटर ग्रामीण लिंक सड़कों का निर्माण या अपग्रेड किया जाएगा, जो पंजाब के इतिहास में एक नया मील पत्थर साबित होगा।  पिछली सरकारों पर कार्यकाल के अंतिम वर्षों में ही इस तरह की विकास परियोजनाएं शुरू करने का आरोप लगाते हुए वित्त मंत्री चीमा ने भरोसा दिलाया कि मौजूदा सरकार शीघ्र परिणाम देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
पंजाब में मान सरकार का बड़ा फैसला, लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस

पंजाब में मान सरकार का बड़ा फैसला, लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस

पंजाब सरकार ने 14 मई 2025 को जारी की गई लैंड पूलिंग पॉलिसी और इसके बाद किए गए सभी संशोधनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की ओर से जारी पत्र में साफ कहा गया है कि इस नीति के अंतर्गत जारी सभी लेटर ऑफ इंटेंट (LOI),...

BCS किडनैप केस सुलझा: बिशप कॉटन स्कूल का पूर्व छात्र निकला मास्टरमाइंड, तीनों बच्चे 24 घंटे में सुरक्षित बरामद

BCS किडनैप केस सुलझा: बिशप कॉटन स्कूल का पूर्व छात्र निकला मास्टरमाइंड, तीनों बच्चे 24 घंटे में सुरक्षित बरामद

हिमाचल प्रदेश के शिमला से लापता हुए बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीनों छात्र 24 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिए गए। पुलिस ने इन बच्चों को शिमला के चैथला गांव से रेस्क्यू किया और किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी खुद इस प्रतिष्ठित स्कूल का...

पठानकोट-जालंधर हाईवे पर डमटाल में भूस्खलन, स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ी, दो युवक गंभीर घायल

पठानकोट-जालंधर हाईवे पर डमटाल में भूस्खलन, स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ी, दो युवक गंभीर घायल

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाके पानी में डूब गए हैं और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से जान-माल का नुकसान हो रहा है। सोमवार सुबह पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डमटाल की पहाड़ियों में अचानक जमीन खिसक गई, जिससे एक विशाल पत्थर सड़क के बीच आ गिरा। इसी दौरान एक...

जालंधर में कार और एक्टिवा में भीषण टक्कर, हवा में उछलीं दो महिलाएं | CCTV फुटेज वायरल

जालंधर में कार और एक्टिवा में भीषण टक्कर, हवा में उछलीं दो महिलाएं | CCTV फुटेज वायरल

जालंधर के कैंट क्षेत्र के दीप नगर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार सिल्वर रंग की वर्ना (PB 08 CK 9990) कार ने एक्टिवा सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी, जिससे दोनों कई फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़ीं। यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद...

बिहार एसआईआर और वोट चोरी विवाद पर दिल्ली में संग्राम, राहुल-प्रियंका समेत कई विपक्षी नेता हिरासत में

बिहार एसआईआर और वोट चोरी विवाद पर दिल्ली में संग्राम, राहुल-प्रियंका समेत कई विपक्षी नेता हिरासत में

बिहार एसआईआर (SIR) और वोट चोरी विवाद को लेकर आज राजधानी दिल्ली में सियासी बवाल मच गया। मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ ‘इंडिया’ ब्लॉक के 25 विपक्षी दलों के 300 से अधिक सांसद सोमवार को संसद से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च कर रहे थे। मार्च के...

Get In Touch
close slider

Get In Touch