पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पौंग डैम, रणजीत सागर डैम और भाखड़ा डैम का जलस्तर बढ़ने से पंजाब सरकार और बी.बी.एम.बी. (BBMB) की चिंता बढ़ गई है।
बीबीएमबी के अनुसार, भाखड़ा डैम की कुल क्षमता 1680 फीट है, जबकि मंगलवार शाम को जलस्तर 1677.29 फीट दर्ज किया गया। यह खतरे के निशान से महज 2.71 फीट कम है। पानी के दबाव को कम करने के लिए फ्लड गेट 5 से 7 फीट तक खोल दिए गए हैं।
इस वजह से सतलुज नदी में पानी का स्तर और बढ़ गया है। नदी के किनारे बसे सैकड़ों गांवों में पानी घुस गया है। मालवा क्षेत्र के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर अगले 24 घंटों में झील में पानी की आवक कम नहीं होती, तो भाखड़ा डैम के और फ्लड गेट खोले जाएंगे। इससे भारी मात्रा में पानी छोड़ा जाएगा और पंजाब के कई हिस्सों में तबाही की आशंका है।