चंडीगढ़: पंजाब को नशे के अभिशाप से मुक्त करने के अपने वादे को दोहराते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान ‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ के तहत ‘नशा मुक्ति मोर्चा’ के नए पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। पार्टी का कहना है कि ये नवनियुक्त पदाधिकारी राज्यभर में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे और नशे की चपेट में आए युवाओं को नशा मुक्ति केंद्रों तक पहुंचाने का काम करेंगे।
जागरूकता और सख्ती पर जोर
नई टीम को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे समाज में जाकर नशे के खिलाफ माहौल बनाएं और सरकार द्वारा बनाए गए नशा विरोधी कानूनों के सख्त पालन को सुनिश्चित करें।
अमन अरोड़ा ने दी बधाई
आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कदम नशा विरोधी अभियान को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा –
“आम आदमी पार्टी पंजाब में एक स्वस्थ और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह नई टीम हमारी इस प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी।”
पंजाब में नशा बड़ा चुनावी मुद्दा
गौरतलब है कि पंजाब में नशे की समस्या लंबे समय से एक गंभीर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दा रही है। विपक्ष लगातार सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करता रहा है। अब AAP सरकार द्वारा यह कदम उठाना नशे के खिलाफ अभियान को तेज करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।