सांपला फाउंडेशन से संबद्ध नव्या हैल्पिंग हैंड की ओर से 14 दिसंबर (रविवार) को आशीष कॉन्टिनेंटल, जी.टी. रोड, फगवाड़ा में एक मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस कैंप का बैनर रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व चेयरमैन विजय सांपला द्वारा लॉन्च किया गया।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता आशु सांपला ने बताया कि यह शिविर उनकी प्रिय पुत्री बेबी नव्या सांपला की मधुर स्मृति में लगाया जा रहा है। उन्होंने भावुक होकर बताया कि मात्र ढाई वर्ष की आयु में नव्या की असमय मृत्यु रक्त की कमी के कारण हुई थी। इसी दुखद अनुभव ने उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित किया और इसी सोच से सांपला फाउंडेशन व नव्या हैल्पिंग हैंड की स्थापना की गई।
यह रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। सांपला ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है — आपके एक यूनिट रक्त से किसी की ज़िंदगी बच सकती है। आइए, इस मुहिम में शामिल होकर नव्या की स्मृति को सच्ची श्रद्धांजलि दें।”








