
फगवाड़ा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं फगवाड़ा विधानसभा हलका इंचार्ज हरनूर सिंह (हरजी) मान ने शुक्रवार को निगमायुक्त डॉ. अक्षिता गुप्ता की उपस्थिति में स्थानीय निगम मीटिंग हॉल में एक अहम बैठक की।
बैठक में आप पार्टी के पार्षदों और वार्ड इंचार्जों ने विशेष रूप से भाग लिया। इस दौरान शहर के विभिन्न वार्डों से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही निगमायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे शहरवासियों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से करें और विकास कार्यों में तेजी लाएँ।
बैठक के बाद हरजी मान ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य निगम अधिकारियों को शहर के विभिन्न वार्डों से जुड़े विकास कार्यों से अवगत करवाना और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रेरित करना था। उन्होंने कहा कि “शहर के समग्र विकास, सुंदरता बढ़ाने और आम नागरिकों की शिकायतों को दूर करना हमारा पहला कर्तव्य है, जिसे हम लगातार निभाते रहेंगे।”
इस अवसर पर निगम अधिकारियों में राजेश चोपड़ा एससी, प्रदीप चोटानी एसडीओ सीवरेज बोर्ड, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह, राकेश कुमार जेई आदि मौजूद रहे। वहीं, डिप्टी मेयर विक्की सूद, गुरदीप दीपा, हरमेश पाठक, जसदेव सिंह प्रिंस, अंकुश ओहरी, इंद्रजीत, रवि सिद्धू, उमेश कुमार, मदन लाल, सतीश बंटी, प्रितपाल कौर तुली, बलविंदर बिंदा, अमनदीप कौर, मंजीत कौर, समर गुप्ता, मंजीत कुमार, चमन लाल, राजेश कौलसर, सीमा राणा, दीपक कुमार, नवनीत उप्पल, राजिंदर घेड़ा, मुनीश टांडा, दर्शन लाल, सोनू पहलवान, सोनू मदान, रविंदर शेरगिल, राजकुमार, गुरदीप सिंह तुली, मितुल सुधीर, विक्रम बघानिया, सायरा सेठी पार्षद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।