पटियाला। शहर में बीती रात एक बड़ी वारदात सामने आई। थाना सिविल लाइन के अधीन ग्रैंड पार्क के सामने बने स्ट्रीट क्लब में काम करने वाले बाऊंसर राजन पर 4 युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में राजन को दो गोलियां लगीं—एक उसकी बाजू में और दूसरी पेट को छूती हुई निकल गई। घायल अवस्था में उसे सरकारी राजिंद्रा अस्पताल भर्ती करवाया गया।
घटना सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक, क्लब रात 11 बजे तक ही चलता है और उसके बाद न तो एंट्री होती है और न ही डीजे चलता है। लेकिन 4 युवक नशे की हालत में पहुंचे और जबरन डीजे चलाने की मांग करने लगे। जब बाऊंसर राजन ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो युवकों ने गुस्से में रिसेप्शन काउंटर तक जाकर फायरिंग कर दी।
राजन के भाई सिमरनजीत सिंह ने बताया कि गोली लगने के बाद उसका भाई किसी तरह क्लब के अंदर भागा, लेकिन हमलावर भी पीछे-पीछे घुस गए। अंदर न मिलने पर वे फरार हो गए। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डीएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए हैं और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।