लुधियाना, पक्खोवाल रोड
देर रात बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक भव्य शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो कुख्यात गैंग — अंकुर ग्रुप और शुभम मोटा ग्रुप — का आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 20–25 राउंड गोलियां चलाई गईं। गोलीबारी में दो लोगों की मौत की खबर है, हालांकि पुलिस ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
फायरिंग में घायल एक युवक वासु को गंभीर हालत में DMC अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एक अन्य घायल की पहचान हौजरी कारोबारी जे.के. डाबर के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर दोनों पक्षों में समझौता करवाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, गोलीबारी के बीच मारी गई महिलाओं की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
सूत्रों के मुताबिक शादी ठेकेदार वरिंदर कपूर के भतीजे की थी, और दोनों ग्रुप को निमंत्रण दिया गया था। बताया जा रहा है कि अंकुर ग्रुप पहले से ही पंडाल में मौजूद था। जैसे ही शुभम मोटा ग्रुप समारोह में पहुंचा, विवाद शुरू हो गया और मामला गोलियों तक पहुंच गया। अचानक हुई फायरिंग से शादी समारोह में भगदड़ मच गई, जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी है। पंडाल से कई खाली कारतूस बरामद हुए हैं। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस सीसीटीवी व मोबाइल फुटेज खंगालने में जुटी है।








