पंजाब में धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुक्तसर साहिब से सामने आया है, जहां डी.सी. दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं।
धमकी मिलते ही पूरे डी.सी. दफ्तर को एहतियातन खाली करवा लिया गया और आम जनता की एंट्री पर रोक लगा दी गई। सुरक्षा कारणों से मुख्य गेट बंद कर दिए गए हैं, जबकि परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बम निरोधक दस्ते द्वारा दफ्तर के अंदर और आसपास गहन जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि डी.सी. दफ्तर में रोजाना बड़ी संख्या में आम लोग और कर्मचारी आते-जाते हैं। फिलहाल जांच पूरी होने तक दफ्तर को बंद रखा गया है और पुलिस ईमेल की जांच कर धमकी देने वाले की पहचान में जुटी है।









