
मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से युवतियों के रहस्यमयी ढंग से गायब होने के मामलों ने सनसनी फैला दी है। अब इन मामलों में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि लापता हुई दोनों युवतियां अपने प्रेमियों के साथ भागकर पंजाब चली गई थीं और वहीं विवाह कर लिया।
➡ रायसेन केस (निकिता लोधी):
रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी निकिता लोधी (18 अगस्त से लापता) को पुलिस ने पंजाब के संगरूर से बरामद किया है। निकिता ने अपने प्रेमी मनीष, जो रायसेन में हार्वेस्टर चलाने का काम करता था, के साथ शादी रचा ली थी। दोनों ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की थी। पुलिस निकिता को परिजनों के साथ रायसेन ले आई है।
➡ इंदौर केस (श्रद्धा तिवारी):
इंदौर से 7 दिन पहले लापता हुई श्रद्धा तिवारी ने भी पुलिस के सामने खुलासा किया है कि उसने अपने परिचित करणदीप से शादी कर ली है। शुरुआत में वह अपने बॉयफ्रेंड सार्थक के साथ भागने का प्लान बना रही थी, लेकिन उसके न आने पर श्रद्धा ने करणदीप के साथ विवाह का निर्णय लिया।
इन दोनों मामलों से साफ है कि परिजन जहां बेटियों की गुमशुदगी को लेकर परेशान थे, वहीं युवतियों ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह कर लिया। पुलिस अब दोनों मामलों में विस्तृत पूछताछ कर रही है।