पंजाब से गए श्रद्धालुओं के साथ भयानक हादसा होने की खबर सामने आई है। आज सुबह चामुंडा धर्मशाला रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मोगा से श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा धर्मशाला रोड पर एक्कू मोड़ के पास एक होटल के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप में 20 से 25 श्रद्धालु सवार थे। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और 2 पुरुष सहित 3 अन्य ने आरपीजीएमसी टांडा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ या किसी तकनीकी खराबी के कारण।