पंजाब में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आज मोगा पुलिस ने बड़ी और संगठित कार्रवाई को अंजाम दिया। एडीजीपी शिव कुमार वर्मा की अगुवाई में मोगा और धर्मकोट इलाकों में कासो अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 150 पुलिस अधिकारी और जवान शामिल रहे।
इस ऑपरेशन में एसएसपी अजय गांधी, एसपीडी बालकृष्ण सिंगला और चारों विधानसभा क्षेत्रों के डीएसपीज ने नेतृत्व किया। पुलिस टीमों ने नशा तस्करों के ठिकानों और घरों की चप्पे-चप्पे की तलाशी ली।
🔹 हालिया हेरोइन बरामदगी से जुड़ा अभियान
एडीजीपी शिव कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया कि हाल ही में मोगा पुलिस ने बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की थी। आज की कार्रवाई उसी नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में की गई है। मोगा से धर्मकोट तक विशेष नाकाबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया।
🔹 बड़े नशा तस्कर के घर पर भी छापा
उन्होंने बताया कि एक कुख्यात नशा तस्कर के घर की गहन जांच की जा रही है। हालांकि नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। एडीजीपी ने कहा कि ऑपरेशन को लेकर आगे की जानकारी और अपडेट जल्द साझा किए जाएंगे।