जिला मोगा के थाना मैहना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक जैन कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 400 ग्राम अफीम बरामद की है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने बताया कि उनके थाने की एएसआई बलजीत कौर को सूचना मिली थी कि कोट मोहम्मद खां का रहने वाला कुलविंदर सिंह अफीम बेचने का काम करता है। पुलिस ने जाल बिछाकर जब उसकी जैन कार को रोका और तलाशी ली तो 400 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कुलविंदर सिंह पर पहले भी थाना धर्मकोट में एक्साइज एक्ट के अधीन मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस उसके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक की जांच में जुटी हुई है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।