शहर के रेलवे स्टेशन परिसर से बीती रात एक साल के मासूम बच्चे के किडनैप होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस को इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज मिल चुकी है, जिसमें एक महिला बच्चे को उठाए और उसका साथी युवक बैग लेकर पीछे-पीछे चलता दिखाई दे रहा है।
फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों आरोपी रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर बच्चे को उठाकर रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते हैं और बाद में लक्ष्मी चौक के पास एक ऑटो में बैठ जाते हैं।
जी.आर.पी. थाना पुलिस ने सेफ सिटी कैमरों समेत आसपास के करीब 50 कैमरों की फुटेज खंगाली है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी बच्चा लेकर बस स्टैंड या ढोलेवाल चौक की ओर गए होंगे। इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह के अनुसार, मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं और स्टेट कंट्रोल को भी अलर्ट कर दिया गया है।
इस घटना के बाद पुलिस ने महिला की फुटेज वायरल की है ताकि लोगों की मदद से आरोपियों को जल्द पकड़ा जा सके।
पीड़ित परिवार का दर्द
बताया जा रहा है कि बच्चा मूल रूप से फतेहपुर की रहने वाली ललितावती देवी का है, जो अपने पति से मिलने लुधियाना आई थी। रात को देर होने के कारण वह अपने दो बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में ही रुक गई थी। महिला का कहना है कि वह दो दिन से नींद नहीं ले पाई थी, इसी थकावट में उसकी आंख लग गई और आरोपी मौके का फायदा उठाकर उसके मासूम को उठाकर फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही इस किडनैपिंग का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।








