लुधियाना में बाढ़ का खतरा: डीसी हिमांशु जैन ने सभी डाईंग-प्रिंटिंग क्लस्टर्स बंद करने के आदेश दिए

by | Sep 1, 2025 | News

Sep 1, 2025 | News

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

लुधियाना में लगातार भारी बारिश और सतलुज नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते हालात गंभीर हो गए हैं। निचले इलाकों में पानी भरने और जन-धन के नुकसान की आशंका के बीच प्रशासन ने एहतियातन बड़े कदम उठाए हैं।

एडीशनल कमिश्नर नगर निगम लुधियाना ने बताया कि भट्टीया STP में रिवर्स फ्लो आने से यह प्लांट सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। इसके चलते शहर के निचले क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बनने का खतरा है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर-कम-चेयरमैन जिला डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी लुधियाना, हिमांशु जैन (IAS) ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 34 के तहत आदेश जारी किए हैं।

बंद किए जाने वाले डाईंग और प्रिंटिंग क्लस्टर्स:

  • बहादुरके डाईंग एसोसिएशन, लुधियाना

  • ताजपुर रोड डाईंग एसोसिएशन, लुधियाना

  • इंडस्ट्रियल एरिया-ए और मोती नगर

  • समराला चौक से जालंधर बाईपास तक सभी डाईंग इंडस्ट्रीज

  • फोकल प्वाइंट एरिया के डाईंग क्लस्टर्स

  • जिले में अन्य सभी डाईंग, प्रिंटिंग और वॉशिंग यूनिट्स

डीसी हिमांशु जैन ने कहा कि ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और अगली सूचना तक जारी रहेंगे। उन्होंने सभी उद्योगों को सख्ती से निर्देश दिया है कि आदेशों का पालन करें, ताकि शहर को संभावित आपदा से बचाया जा सके।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
संत निरंकारी मिशन ने रिहाना जट्टां में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित, 124 यूनिट रक्त एकत्र

संत निरंकारी मिशन ने रिहाना जट्टां में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित, 124 यूनिट रक्त एकत्र

कपूरथला ज़िले के रिहाना जट्टां स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी मिशन द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मिशन के श्रद्धालुओं सहित स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 124 यूनिट रक्तदान कर मानव कल्याण में अहम योगदान...

सुशील चम बने आम आदमी पार्टी व्यापार विंग के कोआर्डिनेटर

सुशील चम बने आम आदमी पार्टी व्यापार विंग के कोआर्डिनेटर

आम आदमी पार्टी ने फगवाड़ा व्यापार विंग का नया कोऑर्डिनेटर सुशील चम (मैसर्ज क्लासिक ट्रैवल्ज) को नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए सुशील चम ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का आभार जताया। उन्होंने...

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बोले, “लोगों की मदद के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी”

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बोले, “लोगों की मदद के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य इस समय अब तक की सबसे भयावह बाढ़ का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी के कारण राज्य के 10 से अधिक जिलों में बाढ़ आई है, जिससे एक हजार से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं और लाखों लोगों...

हरनूर सिंह (हरजी) मान ने प्रभावित परिवारों को दिलाया मदद का भरोसा

हरनूर सिंह (हरजी) मान ने प्रभावित परिवारों को दिलाया मदद का भरोसा

पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश ने फगवाड़ा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में भारी नुकसान पहुँचाया है। इसी स्थिति का जायजा लेने के लिए आम आदमी पार्टी के विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज हरनूर सिंह (हरजी) मान ने दौरा किया। उन्होंने गांव बोहनी, रानीपुर, दुग्गां,...

लगातार बारिश के बीच फगवाड़ा प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

लगातार बारिश के बीच फगवाड़ा प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

फगवाड़ा में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (एडीसी) डॉ. अक्षिता गुप्ता (आईएएस) ने निवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि लगातार बारिश के चलते नदियों, नहरों और निचले इलाकों की स्थिति गंभीर बनी हुई...

Get In Touch
close slider

Get In Touch