औद्योगिक नगरी लुधियाना में पुलिस और कुख्यात गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ से हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नरेट की टीम और लॉरेंस बिश्नोई के करीबी रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों के बीच जबरदस्त क्रॉस फायरिंग हुई, जिसमें गैंग के दो खतरनाक सदस्य पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गैंगस्टरों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने जब इलाके में घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की, तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालात को देखते हुए पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं।
पुलिस की सतर्कता से दोनों गैंगस्टरों को मौके पर ही काबू कर लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो अवैध पिस्तौल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल बदमाशों को कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके को सील कर आगे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इनके तार किन-किन अपराधों से जुड़े हैं।









