पंजाब की औद्योगिक नगरी लुधियाना में लगातार गिर रहा घना कोहरा अब बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार सुबह शहर की प्रमुख सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई, जिसके चलते तेज रफ्तार वाहऩ वाहन भी रेंगते नजर आए। कोहरे और कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है।
मौसम विभाग की ओर से कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। दोपहर के समय हल्की धूप निकलने से लोग गली-मोहल्लों में चारपाइयां बिछाकर और पार्कों में कुर्सियां डालकर धूप सेंकते दिखाई दिए, हालांकि यह धूप भी भीषण ठंड से राहत नहीं दिला सकी। ठंड से बचाव के लिए लोग दिन के समय भी लकड़ियां और गोबर के उपले जलाकर हाथ-पांव सेंकते नजर आए।
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की मौसम वैज्ञानिक डॉ. पवनीत कौर किंगरा के अनुसार, गुरुवार को कोहरे को लेकर रेड अलर्ट, शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट और उसके बाद येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में अधिकतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो वर्ष 1970 के बाद दूसरा सबसे कम तापमान है और पिछले 56 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 18 और 19 जनवरी को पंजाब के उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन लुधियाना में बारिश के आसार नहीं हैं।









