थाना सलेम टाबरी के अधीन आने वाले गांव कासाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नूरवाला जीटी रोड के पास खेतों में एक बोरी में बंद शव बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब 2 बजे एक राहगीर ने खेत में खून से सनी बोरी देखी और तुरंत इसकी सूचना गांव के एडवोकेट मनवीर सिंह धालीवाल को दी।
एडवोकेट धालीवाल द्वारा दी गई सूचना पर थाना सलेम टाबरी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एसीपी नार्थ कीकर सिंह भुल्लर, थाना प्रभारी हर्षवीर सिंह संधू, इंस्पेक्टर बलबीर सिंह और थानेदार राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जब बोरी खोली गई तो अंदर से एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव पर कई जगहों पर तेजधार हथियार से किए गए गहरे घाव पाए गए।
🕵️♂️ पहचान रहस्य बनी, पुलिस ने शव की फोटो आसपास के इलाकों में भेजी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान अभी तक स्थापित नहीं हो सकी है।
एसीपी भुल्लर ने कहा —
“मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष लग रही है। उसकी जेब से बीड़ी और प्लास्टिक का टुकड़ा मिला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी कपड़ा फैक्ट्री में मजदूरी करता होगा।”
फिलहाल पुलिस ने मृतक की तस्वीर आसपास के इलाकों और थानों में भेज दी है ताकि पहचान हो सके।
⚰️ पोस्टमार्टम से खुलेगा हत्या का राज
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेज दिया है, जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, हत्या तेजधार हथियार से किए गए हमले का परिणाम लगती है, हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी।
थाना प्रभारी हर्षवीर संधू ने बताया कि हत्या की सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है और अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
👮♀️ पुलिस ने की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को हाल ही में लापता व्यक्ति के बारे में जानकारी हो तो थाना सलेम टाबरी पुलिस से तुरंत संपर्क करें।








