
गुरदासपुर : दीनानगर के जवाहर नवोदय विद्यालय, दबूरी के प्रिंसिपल को बच्चों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई है।
नोटिस में कहा गया कि जब जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया था, तब भी प्रिंसिपल ने छात्रों को छुट्टी नहीं दी। इसके साथ ही प्रशासन लगातार चेतावनी दे रहा था कि रावी दरिया के नजदीकी क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। ऐसे हालात में छात्रों को स्कूल में रोकना उनकी जान को गंभीर खतरे में डालने जैसा है, जो पूरी तरह अस्वीकार्य है।