जालंधर-होशियारपुर मुख्य सड़क पर सोमवार को एक थार गाड़ी अचानक आग की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जोरदार धमाके के साथ गाड़ी में आग भड़क उठी और कुछ ही सेकंड में लपटें ऊपर तक दिखाई देने लगीं। सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया और वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए बाधित रही।
आग लगने से पहले बुजुर्ग को मारी थी टक्कर
मौके से मिले सूत्रों के मुताबिक, घटना से कुछ देर पहले उसी थार ने एक एक्टिवा सवार बुजुर्ग को टक्कर मारी थी। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। हादसे के पीछे किस वजह से आग लगी, यह अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन चश्मदीदों का कहना है कि किसी वस्तु से टकराने के बाद गाड़ी में आग भड़की।
वक्त रहते बाहर कूदे सवार, बड़ी दुर्घटना टली
थार में सवार दोनों युवक आग लगने के तुरंत बाद गाड़ी से बाहर निकल गए, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। यदि वे देरी करते तो बड़ा हादसा हो सकता था। ब्लास्ट होने के बाद आग की लपटें दूर तक दिखाई दीं।
फिलहाल फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। गाड़ी के जलने के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है।