शहर में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियाँ उजाड़ दीं। दोस्त की जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन युवक उस समय गंभीर हादसे का शिकार हो गए जब उनकी स्कूटी (ब्राऊन रंग की एक्टिवा PB08 FE-0904) स्थानीय बस अड्डे के पास प्रेम ढाबे के सामने लगे बिजली के खंभे से जा टकराई।
इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान:
-
वंश पुत्र दीपक कुमार, निवासी मकान नंबर-1110, वाल्मीकि मोहल्ला गढ़ा, थाना डिवीजन नंबर-7, जालंधर
-
सुनील कुमार उर्फ शीला पुत्र विजय कुमार, निवासी गांव संसारपुर, थाना जालंधर कैंट
के रूप में हुई है।
घायल युवक की पहचान चेतन पुत्र विकास कुमार, निवासी मकान नंबर-1124, वाल्मीकि मोहल्ला गढ़ा, जालंधर के रूप में हुई है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज मोहिंद्र सिंह के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब साढ़े 4 से 5 बजे के बीच हुआ। तीनों युवक गांव अलीपुर साइड से आ रहे थे और अपने-अपने घर की ओर जा रहे थे।
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में करवाकर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया है। चौकी इंचार्ज ने कहा कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है।