पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जालंधर के बस्ती शेख इलाके में बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के चलते एक मकान अचानक जमींदोज हो गया।
सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि हादसे से लगभग 10 मिनट पहले ही परिवार दूध लेने के लिए घर से बाहर गया था। वरना इस घटना में बड़ा नुकसान हो सकता था।
परिवार ने हादसे के बाद तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई राहत टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बारिश से इलाके के कई मकानों में दरारें आ चुकी हैं और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।








