जालंधर देहात पुलिस ने फिरौती और हथियार गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

by | Aug 29, 2025 | Crime

Aug 29, 2025 | Crime

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

जालंधर देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने देहात इलाके में लोगों को डराने, धमकाने, फिरौती मांगने और अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस, 1 मैगजीन, 1 खिलौनानुमा पिस्तौल, 1 दातर और एक कार बरामद की है।

एस.पी (डी) सर्बजीत राय ने बताया कि एस.एस.पी. हरविंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में पुलिस देहात इलाकों को क्राइम-फ्री बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में सामने आए नाबालिगा अगवा और फिरौती मामले में यह बड़ी कार्रवाई हुई है।

मामला ऐसे शुरू हुआ

27 अगस्त को गुरप्रीत सिंह निवासी नकोदर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव के ही प्रिंस पुत्र सतपाल और गुरपाल पुत्र हरदीप अगवा करके ले गए। केस में पोक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं। इस बीच पीड़ित के इंग्लैंड वाले व्हाट्सएप नंबर पर उसे धमकियां मिलनी शुरू हुईं और 3 लाख की फिरौती मांगी गई। मजबूर होकर गुरप्रीत ने बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपये भी जमा करवा दिए।

जांच में सामने आया कि धमकी देने वाले और कोई नहीं बल्कि अगवा करने वाले आरोपी ही थे, जिन्होंने अपने अन्य साथियों सुखदीप सिंह, प्रभदीप सिंह, बलकार सिंह और दलजीत सिंह के साथ मिलकर पूरा प्लान तैयार किया था।

पुलिस का ऑपरेशन और गिरफ़्तारी

थाना सदर नकोदर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मुखबिर की सूचना पर रेड मारकर सभी सातों आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अगवा की गई नाबालिगा की तलाश जारी है और जल्द उसे भी बरामद कर लिया जाएगा।

आदमपुर में अलग कार्रवाई

एस.पी. राय ने बताया कि आदमपुर थाना पुलिस ने भी गश्त के दौरान राजस्थान निवासी मनीष और होशियारपुर निवासी दश बग्गा को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस जांच कर रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
तरनतारन में दर्दनाक हादसा – सीवरेज गड्ढे में गिरने से 2 मासूम बच्चों की मौत

तरनतारन में दर्दनाक हादसा – सीवरेज गड्ढे में गिरने से 2 मासूम बच्चों की मौत

तरनतारन  जिले में कल दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा जिले के अंतर्गत आने वाले गांव बुर्ज पूहला में हुआ। जानकारी के अनुसार, प्रिंस प्रीत सिंह (9) और उसका चचेरा भाई प्रभप्रीत सिंह (11) गांव के ही कुछ लोगों के साथ बाहर गए...

🔴  बड़ी सफलता: मोहाली से कुख्यात शूटर गिरफ़्तार

🔴 बड़ी सफलता: मोहाली से कुख्यात शूटर गिरफ़्तार

मोहाली: पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने गैंगस्टर नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहाली क्षेत्र से एक शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विपिन कुमार निवासी बाघपुर मंदिर, होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और 6 जिंदा...

पंजाब में बाढ़ का असर: 31 अगस्त तक आंगनवाड़ी केंद्र बंद, महिलाओं और बच्चों को घर पर मिलेगा पौष्टिक आहार

पंजाब में बाढ़ का असर: 31 अगस्त तक आंगनवाड़ी केंद्र बंद, महिलाओं और बच्चों को घर पर मिलेगा पौष्टिक आहार

पंजाब में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग ने राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 31 अगस्त तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी रतिंदर पाल कौर धारीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि...

सिक्योरिटी विवाद के चलते हनी सिंह ने फिल्म फेयर अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस रद्द की

सिक्योरिटी विवाद के चलते हनी सिंह ने फिल्म फेयर अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस रद्द की

मोहाली में 23 अगस्त को आयोजित फिल्म फेयर अवॉर्ड शो के दौरान गायक और रैपर हनी सिंह को लेकर बड़ा विवाद सामने आया। दरअसल, हनी सिंह को शो में अपनी परफॉर्मेंस देनी थी लेकिन सिक्योरिटी कारणों के चलते उन्हें यह रद्द करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, हनी सिंह अपने निजी...

पंजाब में बारिश का कहर: मौसम विभाग ने 1 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया

पंजाब में बारिश का कहर: मौसम विभाग ने 1 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया

पंजाब। लगातार हो रही भारी बारिश ने पंजाब के हालात बिगाड़ दिए हैं। कई गांवों में पानी भरने से लोग घरों में कैद हो गए हैं और सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 अगस्त से 1 सितंबर तक पंजाब के विभिन्न जिलों में मध्यम से भारी बारिश होगी। इसके लिए...

Get In Touch
close slider

Get In Touch