
जालंधर देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने देहात इलाके में लोगों को डराने, धमकाने, फिरौती मांगने और अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस, 1 मैगजीन, 1 खिलौनानुमा पिस्तौल, 1 दातर और एक कार बरामद की है।
एस.पी (डी) सर्बजीत राय ने बताया कि एस.एस.पी. हरविंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में पुलिस देहात इलाकों को क्राइम-फ्री बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में सामने आए नाबालिगा अगवा और फिरौती मामले में यह बड़ी कार्रवाई हुई है।
मामला ऐसे शुरू हुआ
27 अगस्त को गुरप्रीत सिंह निवासी नकोदर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव के ही प्रिंस पुत्र सतपाल और गुरपाल पुत्र हरदीप अगवा करके ले गए। केस में पोक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं। इस बीच पीड़ित के इंग्लैंड वाले व्हाट्सएप नंबर पर उसे धमकियां मिलनी शुरू हुईं और 3 लाख की फिरौती मांगी गई। मजबूर होकर गुरप्रीत ने बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपये भी जमा करवा दिए।
जांच में सामने आया कि धमकी देने वाले और कोई नहीं बल्कि अगवा करने वाले आरोपी ही थे, जिन्होंने अपने अन्य साथियों सुखदीप सिंह, प्रभदीप सिंह, बलकार सिंह और दलजीत सिंह के साथ मिलकर पूरा प्लान तैयार किया था।
पुलिस का ऑपरेशन और गिरफ़्तारी
थाना सदर नकोदर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मुखबिर की सूचना पर रेड मारकर सभी सातों आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अगवा की गई नाबालिगा की तलाश जारी है और जल्द उसे भी बरामद कर लिया जाएगा।
आदमपुर में अलग कार्रवाई
एस.पी. राय ने बताया कि आदमपुर थाना पुलिस ने भी गश्त के दौरान राजस्थान निवासी मनीष और होशियारपुर निवासी दश बग्गा को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस जांच कर रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए।