जालंधर जिले के थाना पतारा के बाहर आज उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शख्स को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंपा था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में बिना किसी ठोस कार्रवाई के छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात गांव में हुई चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया और थाना पतारा की पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों का कहना है कि पुलिस से उम्मीद थी कि वह आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, मगर उल्टा उसे छोड़ दिया गया।
जब यह बात गांव में फैली, तो लोग आक्रोशित हो उठे और थाने के बाहर भारी संख्या में जमा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दे दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस चोरी जैसे गंभीर अपराधों में ढिलाई बरत रही है, जिससे आम जनता का भरोसा कानून पर से उठता जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना था कि अगर पुलिस इस तरह अपराधियों को संरक्षण देती रही, तो गांवों में अपराध बढ़ना तय है। उनका स्पष्ट कहना था कि पुलिस को तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को फिर से गिरफ्तार करना चाहिए, अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा।
फिलहाल, पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत करने की कोशिश की और मामले की जांच का भरोसा दिलाया। देर शाम तक थाने के बाहर माहौल तनावपूर्ण बना रहा।








