जालंधर: गांव नंदनपुर में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब हथियारबंद कुछ युवकों ने घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी नंदनपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले गोपी का आरोपियों के साथ विवाद हुआ था, जिसके चलते उनके बीच रंजिश चल रही थी। इसी दुश्मनी के चलते हमलावर मंगलवार को सीधे गोपी के घर में घुसे और परिवार के सामने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। घटना स्थल पर ही गोपी की मौत हो गई।
फिलहाल थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।








