जालंधर। बीते दिनों जालंधर-नकोदर रोड पर दो कारों की टक्कर के बाद हुआ विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है। टक्कर के बाद दोनों पक्षों में हुई मारपीट के मामले में कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने फगवाड़ा के मशहूर रिसोर्ट मालिक राकेश चावला उर्फ बिट्टू के बेटे कियूष चावला, कोनार्क मरवाहा, अक्षय अरोड़ा और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना नंबर 2 की पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
💥 पीड़ित का आरोप — “कार से टक्कर मारने के बाद की मारपीट, फिर पुलिस को गुमराह किया”
पीड़ित दीपक डाबर ने बताया कि घटना के दौरान कियूष चावला ने उनकी कार को टक्कर मारी और इसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी बेहरमी से पिटाई की। उन्होंने कहा कि आरोपी ने अपनी राजनीतिक और आर्थिक पहुंच का गलत इस्तेमाल करते हुए पुलिस को गुमराह कर झूठा केस दर्ज करवाया।
डाबर के अनुसार, पुलिस जांच के बाद सच्चाई सामने आने पर अब कियूष चावला और उसके साथियों पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
⚖️ “मुख्य आरोपी विदेश भागने की फिराक में” — पीड़ित परिवार ने मांगी सुरक्षा
पीड़ित ने बताया कि सभी आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस से तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि मुख्य अभियुक्त कियूष चावला विदेश भागने की कोशिश में है, इसलिए उसका पासपोर्ट तुरंत जब्त किया जाए।
डाबर ने जालंधर पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उच्च अधिकारियों और कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
📍पुलिस का पक्ष
कमिश्नरेट पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं, और जल्द ही सभी को हिरासत में ले लिया जाएगा।









