जालंधर नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन का तबादला, माडल टाउन मार्किट एसोसिएशन ने सम्मानित किया

by | Aug 21, 2025 | News

Aug 21, 2025 | News

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

जालंधर नगर निगम के कमिश्नर आईएएस गौतम जैन का बीती शाम तबादला कर दिया गया। कम समय में शहर को विकास और सौंदर्यीकरण की नई दिशा देने वाले गौतम जैन को उनके कामकाज और योगदान के लिए जालंधरवासी लंबे समय तक याद रखेंगे।

गौतम जैन के तबादले की सूचना मिलते ही माडल टाउन मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ने उन्हें विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस मौके पर एसोसिएशन की ओर से उन्हें यादगारी चिन्ह भेंट कर शहर के विकास में उनकी अहम भूमिका की सराहना की गई।

इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल, चेयरमैन लखबीर सिंह लाली घुम्मण, वाइस चेयरमैन सुखबीर सुक्खी, वाइस प्रेजिडेंट रमेश लखन पाल, पैटर्न जीएस नागपाल, अनिल अरोड़ा, भूपिन्द्र भिंदा, रॉबिन और महासचिव एस.एस. नन्द्रा मौजूद रहे।

प्रधान राजीव दुग्गल ने कहा कि गौतम जैन ने कम समय में जालंधर में अभूतपूर्व विकास कार्य किए और हर समय शहरवासियों की भलाई के लिए तत्पर रहे। उन्होंने विशेष रूप से माडल टाउन मार्किट में सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण और अन्य सुधारात्मक कदम उठाए, जिससे इलाके का रूप निखर गया।

एसोसिएशन के सदस्यों ने गौतम जैन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली ने जालंधर को नई पहचान दी है और शहरवासियों के दिलों में उनके योगदान की छाप हमेशा बनी रहेगी।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
मां चिंतपूर्णी का चमत्कार! 28 साल से गूंगा-बहरा युवक अचानक सुनने और बोलने लगा

मां चिंतपूर्णी का चमत्कार! 28 साल से गूंगा-बहरा युवक अचानक सुनने और बोलने लगा

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर से एक ऐसा अलौकिक चमत्कार सामने आया है जिसने हर श्रद्धालु के दिल में आस्था को और गहरा कर दिया है। पंजाब के होशियारपुर से दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु परिवार का बेटा, जो पिछले 28 वर्षों से गूंगा और बहरा था,...

Eastwood villa में मचा हड़कंप, गोली कि गूंज से

Eastwood villa में मचा हड़कंप, गोली कि गूंज से

पंजाब के फगवाड़ा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब जालंधर–फगवाड़ा हाईवे पर स्थित Eastwood Village में गोली चलने की घटना सामने आई। देर शाम हुई इस वारदात में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक की...

NHAI की बड़ी घोषणा: गंदे टॉयलेट की फोटो भेजो और पाओ ₹1000 का FASTag रिचार्ज

NHAI की बड़ी घोषणा: गंदे टॉयलेट की फोटो भेजो और पाओ ₹1000 का FASTag रिचार्ज

राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने एक अनोखी पहल शुरू की है। अब अगर कोई यात्री हाईवे पर गंदे टॉयलेट की शिकायत करता है, तो उसे इनाम के तौर पर ₹1000 का FASTag रिचार्ज दिया जाएगा। यह योजना 31 अक्टूबर 2025 तक लागू...

चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस आमने-सामने, AAP विधायकों के नाम पर जाली हस्ताक्षर का मामला

चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस आमने-सामने, AAP विधायकों के नाम पर जाली हस्ताक्षर का मामला

सुखना लेक पर मंगलवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस के बीच आमने-सामने टकराव हो गया। मामला आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 विधायकों की फर्जी मुहर और जाली हस्ताक्षरों से जुड़ा है, जिसके आरोप में पंजाब पुलिस नवनीत चतुर्वेदी...

शंभू बॉर्डर से दो वाहनों से 187 किलो भांग बरामद, 5 गिरफ्तार

शंभू बॉर्डर से दो वाहनों से 187 किलो भांग बरामद, 5 गिरफ्तार

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) लुधियाना ज़ोनल यूनिट ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पटियाला के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने जीटी रोड स्थित शंभू बॉर्डर टोल प्लाज़ा पर दो संदिग्ध वाहनों को रोका, जिनमें भारी मात्रा में नशीला पदार्थ छिपाकर ले जाया जा रहा...

Get In Touch
close slider

Get In Touch