जालंधर देहाती के गोराया शहर से देर रात सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक ज्वैलर की दुकान को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। राहत की बात यह रही कि फायरिंग के समय दुकान बंद थी, जिससे किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना गोराया के बड़ा पिंड रोड पर स्थित एक नामी ज्वैलर की दुकान पर हुई। देर रात बाइक सवार अज्ञात युवक दुकान के बाहर रुके और अचानक कई राउंड गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूत्रों के मुताबिक संबंधित दुकानदार को करीब दो दिन पहले रंगदारी को लेकर एक फोन कॉल भी आई थी, लेकिन उसने किसी विवाद में न पड़ने के इरादे से इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। माना जा रहा है कि फायरिंग की घटना का संबंध इसी कॉल से हो सकता है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
घटना की सूचना मिलते ही गोराया थाना प्रभारी सिकंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर जांच शुरू की। पुलिस ने दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल न तो पीड़ित परिवार और न ही पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ कहने को तैयार है।
पुलिस का कहना है कि फायरिंग के पीछे पुरानी रंजिश, फिरौती या किसी अन्य आपराधिक साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।









