जालंधर देहात पुलिस ने शनिवार शाम नाकाबंदी के दौरान हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनजीत सिंह उर्फ घोड़ी और गगन उर्फ गगी के रूप में हुई है। दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये लंबे समय से पुलिस के वांछित (PO) चल रहे थे।
पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम आदमपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान दोनों आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।
इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें मनजीत सिंह उर्फ घोड़ी के बाजू पर गोली लगी। घायल आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही काबू कर लिया।
SSP ने दी जानकारी
एसएसपी देहाती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर केस दर्ज हैं।
उन्होंने कहा,
“मनजीत सिंह उर्फ घोड़ी के ठीक होने के बाद उसे हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी। साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।”