भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जालंधर जिले के सभी कॉलेजों में 1 सितंबर (सोमवार) को छुट्टी घोषित की है। लगातार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया है, जिससे आम जनजीवन और यातायात प्रभावित हुआ है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह निर्णय छात्रों और आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार पहले ही प्रदेश के सभी स्कूलों को 3 सितंबर तक बंद रखने का ऐलान कर चुकी है। अब कॉलेजों को भी इस फैसले में शामिल कर लिया गया है।