जालंधर के कैंट क्षेत्र के दीप नगर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार सिल्वर रंग की वर्ना (PB 08 CK 9990) कार ने एक्टिवा सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी, जिससे दोनों कई फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़ीं। यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों महिलाएं एक्टिवा पर आ रही थीं, तभी बेकाबू कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए और दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। एक महिला के सिर से काफी खून बहने लगा।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और कार चालक, जो एक नौजवान था, को काबू कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जो मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।








