फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव माधोपुर में 10 लाख रुपये की लागत से खेल स्टेडियम के नवीनीकरण का काम पूरा होने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल व हलका इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने विधिवत उद्घाटन के साथ स्टेडियम का लोकार्पण किया। स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट भी बनाया गया है। इस अवसर पर डा. राजकुमार चब्बेवाल ने युवाओं को नशे से दूर रहने तथा शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए खेलों को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। जोगिन्द्र सिंह मान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
विकास कार्यों में अनुदान की पहले भी कोई कमी नहीं आने दी है और भविष्य में भी आवश्यक अनुदान की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरनूर सिंह मान ने सभी युवाओं से नशे का पूर्ण त्याग करने और ग्रामीणों से पंजाब सरकार की मुहिम युद्ध नशे विरुद्ध को सफल बनाने में सहयोग देने की पुरजोर अपील की। इससे पहले गांववासियों ने डा. चब्बेवाल और जोगिन्द्र मान समेत सभी गणमान्यों का गांव में पधारने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर गुरदीप सिंह दीपा, ओम प्रकाश बिट्टू, नरिंदर सिंह सरपंच, रणजीत कलेर सरपंच, सरवन सिंह दिओ सरपंच, वरुण बंगड़ चक हकीम सरपंच, मीना कुमारी सरपंच भाखडिय़ाना, नवनीत उप्पल, हरप्रीत सिंह भोगल, फौजी शेरगिल, जसविंदर सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य मौजूद थे।