होशियारपुर में 22 अगस्त की रात हुए गैस टैंकर ब्लास्ट मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आया है। एस.एस.पी. संदीप मलिक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह हादसा टैंकर ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ। उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने यह जानते हुए भी कि टैंकर में गैस भरी हुई है, उसे लिंक रोड पर मोड़ दिया, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।
इस मामले में टैंकर ड्राइवर के खिलाफ 23 अगस्त को थाना बुल्लोवाल में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सुखचैन सिंह उर्फ सुक्खा निवासी थाना बुल्लोवाल, अवतार सिंह उर्फ मती निवासी जंडी बुल्लोवाल, रमेश कुमार और राज कुमार पुत्र जनक दास निवासी लंबा पिंड (जालंधर) के रूप में हुई है।
एसएसपी ने बताया कि 22 अगस्त को रात 10 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि जालंधर-होशियारपुर रोड पर गांव मंडियाला के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के करीब गैस टैंकर और सब्जियों से भरी पिकअप वैन की टक्कर हो गई है। हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई और आसपास की दुकानों व घरों तक आग फैल गई।
सूचना मिलते ही डीएसपी नरेंद्र सिंह, सब-इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह (थाना बुल्लोवाल), एएसआई सुरेंद्र पाल सिंह (चौकी नसराला इंचार्ज) और एएसआई संजीव कुमार (चौकी शाम चौरासी इंचार्ज) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया और कंट्रोल रूम से तत्काल फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस भेजने की अपील की।
पता चला कि टैंकर एलपीजी गैस से भरा हुआ था और टक्कर लगने के बाद गैस लीक होने से भयानक आग भड़क गई। इस हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह से जल गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।