होशियारपुर जिले में आज सुबह गोलियां चलने की वारदात से सनसनी फैल गई। टांडा उड़मुड़ में एक व्यक्ति पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है। घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है, जब संदीप सिंह स्टेट बैंक के पास अपनी दुकान पर मौजूद था। इस दौरान हमलावरों ने अचानक गोली चला दी। गोली लगने के बाद उसे पहले प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर गंभीर हालत में होशियारपुर रेफर कर दिया गया।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।