आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज हरनूर सिंह (हरजी) मान ने आज गांव पलाही में 5.85 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। इस सड़क के निर्माण पर लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
हरजी मान ने रिबन काटकर कार्य का शुभारंभ किया और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पलाही गांव का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है। उन्होंने बताया कि इस धरती को छठी, सातवीं और नौवीं पातशाही के चरणों का आशीर्वाद प्राप्त है। इसलिए यहां विकास के किसी भी कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गांववासियों की विकास संबंधी मांगों को सुना और भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का चरणबद्ध समाधान किया जाएगा।
आप सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण विकास
हरजी मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप सरकार गांवों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर गुरमीत सिंह पलाही, रवि पलाही, रमिंदर सिंह सग्गू, अमरिंदर सिंह (ब्लॉक प्रधान), रवि खाटी, राम प्रकाश खंगूड़ा, हरीश कुमार (ब्लॉक प्रधान) सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।








