
मशहूर पंजाबी गायक गुरु रंधावा के लिए कानूनी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। समरला ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 2 सितंबर को पेश होने का समन भेजा है। यह कार्रवाई समरला तहसील के बर्मा गांव निवासी राजदीप सिंह मान की शिकायत पर हुई है।
शिकायतकर्ता ने गायक के नए गाने “सिरा” की एक पंक्ति “जम्मेयां नु गुढ़ती ‘च मिलदी अफीम ऐ” को आपत्तिजनक करार दिया है। एडवोकेट गुरवीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस पंक्ति में “गुढ़ती” शब्द का प्रयोग अनुचित तरीके से किया गया है, जबकि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में इसका विशेष महत्व है।
मामले में गायक को पहले कानूनी नोटिस भी भेजा गया था। नोटिस के बाद गुरु रंधावा ने सफाई देते हुए यूट्यूब को छोड़कर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उक्त पंक्ति को बदलकर “गुढ़ती ‘च मिलदी जमीन कर दिंदे हां” कर दिया। इसके बावजूद शिकायतकर्ता ने इसे गंभीर मानते हुए कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर कोर्ट ने गायक को 2 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया है।