गुरदासपुर के गांव मीर कचाणा में पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान रवि मसीह निवासी गांव घूमण कला (थाना अटारी) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह 3 जून को कलानौर की एक दुकान पर हुई फायरिंग का मुख्य आरोपी है। इस मामले में उसका एक साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी आदित्य मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। पुलिस ने कहा है कि रवि मसीह से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और वारदातों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।